पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने 15 नवंबर को गाजीपुर के मशहूर खानदान की बेटी से निकाह किया. उमर अंसारी का यह निकाह बेहद निजी रखा गया, लेकिन सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरें आने के बाद उनकी शादी और पत्नी दोनों की चर्चाएं तेज हो गई हैं.उन्होंने 17 नवंबर को दिल्ली में अपना रिसेप्शन रखा था, जिसमें देशभर के बड़े नेता और नामी हस्तियों ने शिरकत की. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी दुल्हन के साथ कई तस्वीरें आई हैं, जिसके बाद लोग उनकी दुल्हन फातिमा के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. साथ इन तस्वीरों में उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत भी नजर आई हैं.उमर की पत्नी फातिमा मुहम्मदाबाद के फाटक इलाके में रहने वाले मलिक मियां के परिवार से हैं. वह गाजीपुर के एक जाने-माने कारोबारी हैं. फातिमा उनकी नातिन हैं, मलिक मियां का परिवार स्थानीय स्तर पर सम्मानित है और कारोबार से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक उमर और फतिमा एक दूसरे को पहले से जानते थे.
मऊ विधायक अब्बास अंसारी की शादी साल 2021 में जयपुर में हुई थी. उन दिनों अब्बास फरार चल रहे थे, यह शादी काफी गोपनीय रखी गई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गईं. निकहत राजिस्थान की रहने वाली हैं और अब्बास अंसारी से उनकी लव मैरिज हुई है. वह अक्सर खबरों में जेल से जुड़े मामलों के कारण आती रहीं हैं.
फरवरी 2023 में उन्हें चित्रकूट जेल में पति अब्बास से अवैध मुलाकात के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां से अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा हुईं. उमर की शादी में वह बड़ी भाभी की जिम्मेदारी उठाते हुई नजर आई हैं.
News Wani
