मुकीम बने कांग्रेस के जिला महासचिव
नवमनोनीत जिला महासचिव मुकीम।
फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें मुकीम अहमद को फिर से जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। मुकीम अहमद की इस नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। मुकिम अहमद के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुकीम अहमद ने अपनी इस नियुक्ति के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे।
