सासाराम में मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कराने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक और छात्र को गोली लगी है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। 20 फरवरी को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर था। अमित कुमार और संजीत कुमार बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा। दोनों ने मना कर दिया। इसके बाद वो छात्र बाहर निकला और अपने साथियों को बुलाकर लाया। अमित और संजीत दोनों ऑटो से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान NH-19 पर देर शाम कुछ बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और घेरकर दोनों को गोली मार दी। गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए सासाराम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इसके बाद प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई। संजीत कुमार का इलाज जारी है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मुफस्सिल थाने के सुवारा में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बीघा गांव के रहने वाले हैं। सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ‘घटनास्थल का मुआयना किया गया है। एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।’