रिपोर्ट:–शाह आलम वारसी
यूपी के फतेहपुर जिले के शाह कस्बे में आज मुस्लिम समुदाय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए शाह चौकी प्रभारी के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भेज कर पुतला फूंका प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवाद के नाम पर देश के करोड़ों मुसलमानों को भी शक की निगाह से देखा जाने लगता है, जो कि बेहद दुखद है।” लोगों ने कहा की ‘हम हिंदुस्तानी हैं, हमें अपने वतन से मोहब्बत है। पाकिस्तान की हरकतों से भारत का भाईचारा कमजोर नहीं होगा। प्रदर्शनकारियों ने शाह कस्बे के बांदा-टांडा मार्ग पर पाकिस्तान का पुतला फूंका और भारत सरकार से मांग की कि आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दुश्मन दोबारा ऐसी नापाक हरकत करने की हिम्मत न कर सकें। एक और प्रदर्शनकारी ने कहा कि ‘हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ हैं, हिंदू-मुसलमान सब भाई हैं। भारत की एकता को कोई नहीं तोड़ सकता। इस मौके पर मौजूद रहे एडवोकेट इरफान खान गुडडू खान, मौलाना नसीम अख्तर, मौलाना लुकमान,फिरोज़ आलम बब्लू सिद्दीकी, नजर वारिस, लल्लू पठान, इरफान सिद्दीकी, अफरोज आलम वारसी, नग्गन खान, माशूक खान, वसीम सिद्दीकी,शाह आलम वारसी, उस्मान खान, मतीन शेख, मुन्ना खान, सलमान शेख मोहम्मद रजा सिद्दीकी, जमाल ख़ान,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।