तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन दिन पहले एक महिला की हत्या कर शव को मूसी नदी में फेंक दिया गया था. जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची राजेंद्रनगर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. महिला का शव जब बरामद किया गया उस वक्त उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई. मामले में पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

”नदी किनारे मिला रहस्य: महिला की नग्न लाश ने खड़े किए कई सवाल, रेप या मर्डर?”
मामला जिले के राजेंद्रनगर किस्मतपुर का है. महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे किस्मतपुरा में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव एक महिला की है. मामले में पुलिस को संदेह है कि पहले महिला की हत्या कर दी गई और बाद में उसके शव को किस्मत पुरा में फेंक दिया गया.