Breaking News

हिमाचल में कुदरत का कहर: एक रात में बहे 466 घर, 14 की मौत, कई लापता

हिमाचल प्रदेश:  इस बार बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। मंडी जिले की सराज घाटी में रात बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। एक ही रात में 466 घर बह गए, 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 लोग अब भी लापता हैं। सड़कें, पुल और खेत-खलिहान मलबे में तब्दील हो गए हैं। अकेले मंडी जिला में 466 घर जमींदोज हो गए। 92 दुकानें, 457 गोशालाएं, 1 हाइड्रो प्रोजेक्ट बहने के साथ साथ 456 पालतू मवेशी भी बह गए। घर ढहने या आंशिक नुकसान के बाद 1500 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।

लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी जारी: ऐसे लोग अभी राहत कैंप में रहने को मजबूर है। जिले की 90 प्रतिशत से ज्यादा सड़कें व रास्ते टूट गए। अब इनकी बहाली का काम चल रहा है। राहत और बचाव कार्यों में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

About NW-Editor

Check Also

“रामलीला में भावुक संवाद बना आखिरी शब्द: ‘प्राण दे दूंगा…’ कहते ही ‘दशरथ’ की मंच पर हुई मौत”

चंबा.  नवरात्र में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान ‘दशरथ’ की हार्ट अटैक से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *