Breaking News

सलमानी वेलफेयर सोसाइटी समाज के लिए करेगी काम: नवाब

– सोसाइटी गठन पर ग्राम पौली में हुई पहली बैठक
– समाज के उत्थान, गरीबों की मदद को लेकर हुई चर्चा
बैठक को संबोधित करते सगीर अहमद सलमानी व मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। सलमानी वेलफेयर सोसाइटी फतेहपुर उत्तर प्रदेश की पहली बैठक मंगलवार को खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम पौली में हुई। बैठक में सोसाइटी के गठन पर सभी ने प्रदेश अध्यक्ष नवाब मलिक सलमानी को जहां बधाई दी। वहीं समाज के हित में काम करने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सोसाइटी समाज के उत्थान को लेकर कार्य करेगी।
ग्राम पौली में प्रदेश सचिव मो. याकूब सलमानी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सलमानी वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष नवाब मलिक ने शिरकत की। बैठक में सगीर अहमद सलमानी, अनवर बाबा सलमानी, सभासद शादाब अहमद सलमानी, शब्बीर वारसी सलमानी के अलावा अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सर्वप्रथम समाज के बुजुर्गों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मलिक ने कहा कि हमारा समाज राजनैतिक, शैक्षिक व रोजगार के मामले में अत्यंत पिछड़ा हुआ है। जिसके चलते ही उन्होने इस संगठन का निर्माण किया है। जल्द ही संगठन को विशाल वटवृक्ष का रूप दिया जाएगा। इस संगठन को प्रदेश के सभी जनपदों में फैलाकर सलमानी बिरादरी के लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि समाज के गरीबों के लिए कार्य किए जाएंगे। गरीब बेटियों की शादी के लिए भी मदद की जाएगी। उन्होने कहा कि जल्द ही फतेहपुर जनपद के साथ-साथ कौशाबी, प्रयागराज, कानपुर, रायबरेली समेत अन्य जिलों में संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रूबाअ अहमद सलमानी, रसीद सलमानी, दिलशाद अहमद सलमानी, नबी बक्स सलमानी, मो. अली सलमानी, आसिफ सलमानी, मुन्ना टेलर सलमानी, शफीक सलमानी, शाहिद सलमानी, अनीस अहमद सलमानी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

अंग्रेजों के जैसे भाजपा को भी भागने का काम करेंगे किसान: मोहित

– संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ आगमन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *