Breaking News

ट्रेन के टॉयलेट को निब्बा निब्बी ने बनाया OYO!

 

सोशल मीडिया का दौर है यहां कब क्या वायरल हो जाए और कौन फेमस हो जाए कोई नहीं जानता. आज का दौर और वक्त नई जनरेशन का है और वो इसका सबूत हर जगह देते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निब्बा निब्बी ने अपने प्रेम की दास्तान को शुरू तो ट्रेन के सफर से किया लेकिन इस बीच उनका रोमांस चरम पर रहा और इसका भूत उन्होंने ट्रेन के टॉयलेट को OYO बनाकर उतारा. वायरल वीडियो को चुपके से बनाया गया है जिसमें ट्रेन के टॉयलेट से पहले तो लड़का बाहर आता है फिर थोड़ी देर बाद लड़की निकलती है जिसके बाद तो इंटरनेट पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ट्रेन के टॉयलेट में हो रहे कांड को दिखाया गया है. जहां टॉयलेट का दरवाजा जब खुलता है तो उसमें से सच्चे प्यार की निशानी बाहर आती है. वही सच्चा प्यार जिसे निभाने की बातें तो बंद कमरे में फोन पर होती हैं लेकिन उसे अंजाम ट्रेन के टॉयलेट में दिया जाता है. वीडियो में पहले एक लड़का टॉयलेट से बाहर आता है, इसके बाद कुछ वक्त के अंतराल में एक लड़की उसी टॉयलेट से बाहर निकलती है जिसे देखने के बाद साफ पता लग रहा है कि दोनों एक साथ अपनी मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाने के लिए टॉयलेट में घुसे थे. वीडियो देखने के बाद यूजर्स का दिमाग हिल गया है और वो तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

वीडियो को @Warlock_Shubh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वीडियो बनाने वाला बेशर्म है क्या, किसी की बगैर इजाजत वीडियो क्यों निकाला? एक और यूजर ने लिखा…मोहब्बत नहीं ये धोखा है, केवल कुछ देर के सुख के लिए अपनी जिंदगी बर्बाद करती नई पीढ़ी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ट्रेन को ही ओयो बना डाला. गजब है देश के लोग.

About NW-Editor

Check Also

“22 साल की एक्ट्रेस की दो टुकड़ों में सड़क पर सजा दी लाश.. 78 साल बाद भी अनसुलझा रहस्य”

  रोज सुबह की तरह पड़ोस की महिला अपने बच्चे को साथ लेकर मॉर्निंग वॉक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *