– शिक्षा, स्वास्थ्य व समानता पर की चर्चा
– तेलियानी ब्लाक सभागार में जागरूकता प्रोग्राम में मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। तेलियानी ब्लॉक सभागार में निशान वेलफेयर सोसाइटी ने किशोरियों के जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें आईसीडीएस से सीडीपीओ कन्हैया ला, एसटी बीएमएम जया आई हेल्थ हेड चंद्रशेखर अग्रवाल और एडीओ पंचायत और निशान वेलफेयर सोसाइटी की संस्था प्रमुख रबीना ट्रेनर आजमा अजीज पीसी तूबा अकील और कम्युनिटी मोबाइलाइजर अल्तशा परवीन, सलाहउद्दीन, राबिया खातून और सीडीपीओ कन्हैया लाल ने किशोरियों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हुए उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता पर चर्चा की। बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कमना की। बताया कि निशान वेलफेयर सोसाइटी ने किशोरियो को यहां तक लाने के लिए मेहनत की और बताया कि हर क्षेत्र में किशोरियां आगे बढ़ रही हैं। अपने गांव अपने क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाए और अपने आपको सशक्त करें। अपने मां बाप के सपनो को पूरा करने के लिए एक विश्वास की भावना जगाए और अपने और अपने प्रति अपने मां बाप का भरोसा बनाए रखे और बीएमएम जया ने कहा कि किशोरियों का शिक्षा ही हथियार है। हम हर क्षेत्र में तभी बढ़ सकते है। जब हमारे पास शिक्षा होगी तो हम अपने आपको एक नई पहचान दिला सकते है अपने लिए सम्मान पा सकते है और हमारे साथ लोगों की भेदभाव की भावना बदले और आजीविका चलने के लिए समूह से जुड़ाव करे और जिससे हम अपने परिवार की देख रेख के सके।
