Breaking News

ड्यूटी से नदारद, तनख्वाह बरकरार: बिहार में नर्स का हैरान कर देने वाला कारनामा

 

बिहार के भागलपुर जिले स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JLNMCH) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तैनात एक स्टाफ नर्स ने अस्पताल प्रशासन और सरकारी सिस्टम को लगातार तीन वर्षों तक चकमा देकर न केवल घर बैठे आराम किया, बल्कि इस दौरान पूरे वेतन और सालाना इंक्रीमेंट का भी लाभ उठाती रही.  स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी जो कि पैथोलॉजी विभाग में तैनात थी. उन्होंने 6 मार्च 2022 को ईएल (Earn Leave) के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद 13 मार्च 2022 से छुट्टी पर चली गई और फिर कभी अस्पताल नहीं लौटी. इस दौरान उसने छुट्टियों के लिए 37 बार अलग-अलग तिथियों में आवेदन दिए, जिनमें हर बार तीन-तीन हफ्तों की छुट्टियों की मांग की गई थी. नियमों के मुताबिक, एक साल में एक कर्मचारी को अधिकतम 31 दिन की ईएल ही मिल सकती है, लेकिन प्रतिमा ने इस नियम को ठेंगा दिखाते हुए लगभग तीन साल तक छुट्टियों पर रहकर अस्पताल से करीब 28 लाख रुपये का वेतन वसूल लिया.

तीन साल तक सैलरी के साथ इंक्रीमेंट भी मिला

अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि इस दौरान उसे हर साल इंक्रीमेंट भी मिला. साल 2022 और 2023 में तत्कालीन अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने इंक्रीमेंट की स्वीकृति दी. जबकि 2024 में डॉ. राकेश कुमार ने इंक्रीमेंट पत्र जारी किया, भले ही उन्होंने इसे प्रतिमा की सर्विस बुक में अंकित नहीं किया हो. बाद में इस पत्र को ही सर्विस बुक में चिपका दिया गया.

गड़बड़ी की हो रही जांच

अब JLNMCH प्रशासन इस गड़बड़ी की गहराई से जांच कर रहा है. यह मामला साफ तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और आंतरिक निगरानी प्रणाली की विफलता को उजागर करता है. मामले के उजागर होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे नजरअंदाज होती रही.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *