– थाना प्रभारी ने व्यापारियों से सीसीटीवी लगवाने का किया आहवान
– शपथ ग्रहण समारोह में मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। विधानसभा हुसैनगंज के अंतर्गत स्थित बाजार मवई गणेशपुर में सोमवार को व्यापार मंडल की नवगठित नगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ में सम्पन्न हुआ। मां पार्वती जूनियर हाईस्कूल में व्यापार मंडल की कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। अतिथि के रूप में हुसेनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, खागा व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई ने शिरकत की। अतिथियों का नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष सोनी व महामंत्री धर्मेन्द्र अग्निहोत्री की अगुवाई में माला पहनाकर, प्रतीक सिंह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने मवई गणेशपुर बाजार के अध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री धर्मेंद्र अग्निहोत्री सहित सभी नवमनोनीत 61 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने सर्राफा व्यवसायियों व कबाड़ व्यापारियों को चोरी का माल न खरीदने की अपील की। जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू ने कहा कि व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित में लगा रहता है आपको जब भी व्यापार मंडल की जिला कमेटी की आवश्यकता महसूस ही तो हमेशा जिला कमेटी आपके साथ खड़ी रहेगी। संचालन जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल ने किया। इस मौके पर ब्रजेश सोनी, संतोष द्विवेदी, चंद्र किशोर द्विवेदी, संदीप पाल, अरुण सिंह, मोहित कुमार, दीपू सिंह, शिवप्रसाद प्रजापति, जयवीर सिंह, इंद्रपाल राजपूत सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
