सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के स्लीपर कोच का नजारा लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रेन के अंदर अपने निजी स्पेस की अनदेखी कर रहे हैं और असामाजिक व्यवहार कर रहे हैं. हालांकि यह मामला मजाक या हंसी का नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और एथिकल व्यवहार की याद दिलाने वाला है. जी हां, कुल मिलाकर बात ये है कि कपल ने ट्रेन को ओयो बनाया हुआ है.
ट्रेन के स्लीपर कोच में इंटीमेट हुआ कपल
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लड़का और लड़की ट्रेन में इंटिमेट हो रहे है. ये सारा कार्यक्रम ट्रेन के स्लीपर कोच में चल रहा है. लड़का लड़की के ऊपर बाकायदा लेटा हुआ है और वो लड़की को चूम रहा है. गजब के लोग हैं, कमरा नहीं मिला तो ट्रेन को ही OYO बना डाला. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यह समझने लगे कि ट्रेन यात्रा के दौरान अनुचित व्यवहार कितना खतरनाक और अनुचित हो सकता है. यात्री अक्सर अपने निजी मामलों को सार्वजनिक कर देते हैं और सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ता है, जिससे उन्हें और दूसरों को शर्मिंदगी या कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कई बार दी गई है चेतावनी
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हंगामा मच गया. वीडियो में लड़का लड़की के साथ जो हरकत कर रहा है उसे महसूस करने के बाद लड़की भी शर्मा रही है. आपको बता दें कि यात्रियों को अधिकारियों ने भी कई बार चेतावनी दी है कि स्लीपर कोच और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में व्यक्तिगत स्पेस का सम्मान करना बेहद जरूरी है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है. वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….भाई इन लोगों को पकड़कर पुलिस के डंडे पड़वाओ. एक और यूजर ने लिखा…बेशर्म लोग हैं, घर वालों को धोखा दे रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों की वजह से ही हर तरफ गंदगी फैली हुई है.