दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक जन्मदिन का समारोह पलभर में मातम में बदल गया. उपहार को लेकर हुए मामूली विवाद ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि पति ने अपनी ही पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी. रोहिणी इलाके की यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि घरेलू कलह की भयावह तस्वीर सामने लाती है. 34 साल की प्रिया सहगल अपने छोटे बेटे के 15वें जन्मदिन का जश्न मना रही थीं. इस दौरान उन्होंने पति के परिवार पर यह टिप्पणी कर दी कि वे उपहार लेकर नहीं आए. इसी बात को लेकर पति योगेश सहगल भड़क गया.

“जन्मदिन के तोहफे पर मचा खूनी बवाल: पत्नी के ताने से बौखलाया पति, सास-बेटी दोनों की हत्या की”
योगेश ने गुस्से में आकर घर में रखी कैंची उठा ली और पहले पत्नी प्रिया के गले पर कई वार किए. इसके बाद उसने अपनी 63 वर्षीय सास कुसुम सिन्हा पर हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हत्या का पता तब चला जब प्रिया का भाई मेघ सिन्हा अपनी मां को लेने बहन के घर पहुंचा. उसने देखा कि घर का ताला बाहर से बंद है और उस पर खून के धब्बे हैं. जब वे अंदर गए तो मां और बहन खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं.
मेघ ने बताया, “जब मैंने मां को उठाने की कोशिश की तो उनके गले और पेट पर गहरे जख्म दिखे. खून बह रहा था. हमें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ. बाद में पता चला कि योगेश खुद थाने गया और उल्टा शिकायत कर दी कि पत्नी और सास ने उस पर हमला किया.”हत्या के बाद योगेश ने मौका ए वारदात को साफ करने की कोशिश की और घर को ताला लगाकर बाहर निकल गया. उसने अपने दोनों बेटों की स्कूल से छुट्टी करवाई और उन्हें साथ लेकर इधर-उधर घूमता रहा. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच पिछले कई महीनों से झगड़े बढ़ गए थे. घरेलू कलह लगातार बढ़ रहा था और जन्मदिन की पार्टी में हुई उपहार वाली टिप्पणी ने इस तनाव को हिंसा में बदल दिया. मेघ सिन्हा ने कहा, “मेरी मां एक दिन पहले बहन के घर गई थीं और कहा था कि अगली सुबह लौट आएंगी. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. हम दोपहर तक इंतजार करते रहे और आखिरकार घर पहुंचे. वहां का मंजर देखकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. योगेश ने मेरी मां और बहन की जान ले ली और बच्चों को लेकर घूम रहा था. कौन ऐसा करता है? शादी में झगड़े तो होते हैं, लेकिन कोई इस तरह बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है?”