ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2025 के अवसर पर एकदिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया व मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.09.2025 को पुलिस लाइन इटावा के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर एकदिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया व *मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु मूक वधिर बच्चों को किया गय । इस कार्यशाला का आयोजन अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संघ के तत्वावधान में किया गया, जिसमें इटावा जनपद के पुलिसकर्मियों को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण से पुलिसकर्मियों को सांकेतिक भाषा की समझ एवं व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि हुई, जिससे बधिर जनसमुदाय के साथ संवाद स्थापित करना और भी सरल व सहज हो सकेगा।
पुलिस अधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए प्रशिक्षकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास जताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण से समाज और पुलिस व्यवस्था को उच्च कोटि का सहयोग मिलता रहेगा।