फतेहपुर। एसओजी और खागा पुलिस की कुम्भीपुर में चेकिंग के दौरान गोकश से मुठभेड़ हो गई। टीम ने मुठभेड़ में घायल गोकश को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका दूसरा साथी टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। एसओजी प्रभारी विनोद सिंह, खागा कोतवाल राजेश सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अनीश कुमार सिंह, हे0का0 अनिल कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, विपिन मिश्रा, का0 मनीश कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, अमन सिंह अपनी टीम के साथ कुम्भीपुर ग्राम के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक में पीछे बैठे संदिग्ध ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इशरार निवासी पट्टी शाह थाना हथगांव घायल हो गया, जबकि उसका साथी गुफरान निवासी रायपुर मुवारी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर मौके से फरार हो गया। सीओ जाफरगंज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन और 1200 रुपये नगद बरामद किए हैं। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी हरदो में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।