Breaking News

“272 रिटायर्ड जजों–ब्यूरोक्रेट्स का ओपन लेटर: राहुल तीन बार लगा चुके वोट चोरी का आरोप”

देशभर के 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने एक ओपन लेटर जारी कर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना की है। इसमें 16 पूर्व जज, 123 सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट (14 पूर्व राजदूत सहित) और 133 रिटायर्ड सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इन रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, जिससे लोकतांत्रिक ढांचे में अनावश्यक अविश्वास पैदा होता है।

पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग देश की चुनाव प्रणाली का सबसे अहम स्तंभ है और उस पर सवाल उठाने से जनता का भरोसा कमजोर होता है। ओपन लेटर में यह भी कहा गया है कि राजनीतिक मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार आरोप लगाना देशहित के खिलाफ है। हस्तियों ने अपील की है कि सभी दल और नेता संस्थाओं की गरिमा बनाए रखें और चुनावी प्रक्रिया को विवादों में घसीटने से बचें। दरअसल, राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप में 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को मोदी सरकार की B टीम बताया था।

रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स का लेटर पढ़ें…

इन रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने लेटर में साइन किए…

About NW-Editor

Check Also

“दार्जिलिंग में इंटरलोक्यूटर नियुक्ति पर भड़कीं ममता बनर्जी, PM मोदी को लिखा पत्र—कहा असंवैधानिक और शॉकिंग”

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने पत्र में केंद्र द्वारा दार्जिलिंग की पहाड़ियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *