– 31 लाख रूपए के 112 मोबाइल हुए बरामद
– वास्तविक स्वामी को मोबाइल सौंपते एसपी अनूप कुमार सिंह।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार सिंह के निर्देशन में जनता के गुमशुदा व खोये मोबाइल फोन की शीघ्र बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेश दीप के निकट पर्यवेक्षण में प्रचलित अभियान के क्रम में जनपदीय थानों सहित सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से जनपद के अंतर्गत खोए, गुमशुदा मोबाइल फोन को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर जनपद व सीमावर्ती जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 112 मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों को बरामद किया। जिनकी कुल कीमत लगभग 31 लाख रूपये है। रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में एसपी अनूप कुमार सिंह ने बरामद शुदा मोबाइल सेटों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया। खोया मोबाइल हाथ में आते ही स्वामियों के मुंह से निकला एसपी सर थैंक्स। पुलिस के अनुसार बरामद 112 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमत लगभग 31 लाख रुपये है। मोबाइल सेट बरामद करने वाली टीम में समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष मय टीम, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल मय टीम शामिल रहे।
