फतेहपुर। ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चौंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए कमर कस ली है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने खिलाड़ियों को विजय तिलक लगाकर और पुष्पहार पहनाकर आगरा रवाना किया। इस चौंपियनशिप में फतेहपुर के 9 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें आरव अग्रहरि, अंजलि मिश्रा, आदर्श वर्मा, सर्वज्ञ पांडे, आशु मौर्य, साक्षी चौधरी, कुणाल साहू, वत्सल श्रीवास्तव, प्रणिका वर्मा और दीक्षा राजपूत शामिल हैं। अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि ताइक्वांडो में जीत की इच्छा को मजबूत करने के लिए तन और मन की शक्ति बहुत जरूरी है। सचिव राजकुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि फतेहपुर का नाम रोशन करने में अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। कोच भारत वर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी आगरा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। जिले के लोगों को उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों से जनपद का नाम रोशन होगा।