गौंती में ग्राम समाज की भूमि पर प्लाटिंग का खेल फिर शुरू

– योगी सरकार में भूमाफियाओ का बोलबाला, एंटी भूमाफिया पोर्टल सेवा फेल
–  शिकायतकर्ता।
खागा, फतेहपुर। ऐरायां विकास खंड चकबंदी अधीन राजस्व गांव मोहम्मदपुर गौंती की गाटा संख्या 1770 और 1771 की गाटा संख्या पर प्लाटरों द्वारा अवैध कब्जा का मामला फिर एक बार सामने आया है। जहां पर पूर्व में भी मोहम्मदपुर गौंती गाँव में भूमाफिया बेलगाम होकर प्लाट बिक्री कर चुके हैं। जिन पर आज तक तहसील प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया जिससे इन भूमाफियाओ का मनोबल फिर बढ़ रहा है।
गौंती गांव के अफसार अहमद ने थाना और तहसील खागा में दिए शिकायती पत्र में बताया कि भूमाफियाओं द्वारा गाँव के पश्चिम दिशा जनता इंटर कॉलेज के बगल में खाली पड़ी जमीन में प्लाट काट रहें हैं जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो भूमाफियाओ द्वारा बिक्री कर दिया जायेगा। बताया कि एक भूमाफिया ने 1769 गाटा संख्या की भूमि को खरीद किया था, जबकि उसके बगल में 1770 व 1771 की गाटा संख्या ग्राम समाज के नाम दर्ज है। उसको मेडबंदी करके अवैध कब्जा कर लिया है। उसे जल्द ही प्लाट काटने के चक्कर में लगें हैं और इस क्षेत्र के अधिकांश भूमाफिया ग्राम समाज के बगल की ही भूमि की खरीद फरोख्त करते हैं जिससे बगल की ग्राम समाज की जमीन को आसानी से कब्जा किया जा सके। इस पूरे मामले में चकबंदी राजस्व लेखपाल विजय कुमार ने बताया कि 1770 गाटा संख्या अभिलेख में ग्राम समाज दर्ज है। तत्काल मौके पर जाकर मौका मुआयाना करेंगे और मुआयने में यदि ग्राम समाज में कब्जा होगा तो कब्जा मुक्त करके कार्यवाही करेंगे।

About SaniyaFTP

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *