पंजाब के लुधियाना में रात साढ़े 12 बजे बस स्टेंड नजदीक एलीवेटेड पुल पर कार्बन डाई आक्साईड गैस (CO2) से भरा टैंकर अचानक पलट गया। टैंकर किन हालातों में पलटा यह अभी जांच का विषय है। पता चला है कि ड्राइवर से स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण अचानक से टैंकर बेकाबू होकर पलट गया।
टैंकर चला रहे ड्राइवर ने छलांग लगाकर जान बचाई। ड्राइवर की भी अभी पहचान नहीं पो पाई। टैंकर गिरने के कारण अचानक से गैस रिसाव होने लगा। बस स्टेंड नजदीक काफी इलाके को पुलिस ने बंद किया हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी बुलाई जिसकी मदद से टैंकर को सड़क से हटाया।
ड्राइवर मंटू ने कहा कि वह बठिंडा से टैंकर लेकर आया था। उसने शेरपुर में टैंकर अनलोड करना था। पुल पर अचानक टैंकर के टायर का पिन टूट गया जिस कारण स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में उसकी आंख के नजदीक चोट आई है। राहगीरों की मदद से उसे टैंकर से बाहर निकाला गया। उसने तुरंत पुलिस और टैंकर के मालिक को फोन कर सूचित कर दिया था।
घटना स्थल पर पहुंच सबसे पहले ट्रैफिक को रोका गया। गनीमत रही कि टैंकर टक्कर खाकर पलट गया अन्यथा पुल के नीचे यदि गिरता तो ज्यादा नुक्सान हो जाना था। फिलहाल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिया गया है। जेसीबी क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटा दिया है। ड्राइवर का पता नोट कर लिया है। इस मामले की जांच जारी है।