Breaking News

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागा पुलिस प्रशासन

– चेकिंग अभियान चला पकड़ी अवैध पटाखों की खेप, एक गिरफ्तार
–  पुलिस की गिरफ्त में अवैध पटाखा विक्रेता।
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत व पुत्र के घायल होने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन जाग गया। कल्यानपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध पटाखों की खेप बरामद करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। आगामी दीपावली पर्व को लेकर अवैध पटाखे/भण्डारण की चेकिंग के दौरान मंगलवार को कल्यानपुर थाना पुलिस ने ग्राम रेवाडी बुजुर्ग में चेकिंग के दौरान दिव्यांशु साहू पुत्र रामबाबू निवासी रेवाडी बुजुर्ग थाना कल्यानपुर के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में आठ कट्टे अवैध पटाखों में पटाखे, फुलझडी, हैण्डमेड, बण्डर, चाइना कम्पनी की चटाई व बडे पटाखे 06 गत्ते कुल वजन लगभग 175 किलो बरामद किया। अभियुक्त से पटाखे रखने का लाइसेंस तलब किया तो लाइसेंस में 100 किलो पटाखे रखने का मानक मिला। मानक से अधिक पटाखा व विस्फोटक भंडारण एवं विस्फोटक पदार्थ का अत्यधिक मात्रा में बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-198/2025 धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र रजावत शामिल रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *