Breaking News

युवक की हुई पीट-पीटकर हत्या: पुलिस की छानबीन जारी

 घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव के बगल में स्थित बहियार की है।   बेगूसराय में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।  मृतक की पहचान रचियाही के रहने वाले विमल पासवान के बेटे 22 साल के रूपेश कुमार उर्फ टिप्पू के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंघौल थाना की पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।मृतक के बड़े भाई विकास का कहना है कि रूपेश मजदूरी करता था। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकला था, उसके बाद काफी देर तक वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि रूपेश किसी तरह का कोई नशा भी नहीं करता था, लेकिन घर से निकलने के करीब 2 से ढाई घंटे बाद यानी 9 बजकर 30 मिनट पर कॉल करके जब अपनी मम्मी से बात की तो वो काफी नशे में लग रहा था। उसने कहा था कि घर नहीं आऊंगा, इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने रात भर काफी कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

खेत की ओर गए लोगों ने घर से 500 मीटर दूर देखी लाश: जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह जब कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे तो रूपेश के घर से करीब 500 मीटर दूर जमलाही बहियार में बगीचे में एक लाश देखा। लाश मिलने की सूचना गांव तक पहुंची। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंची। इसी दौरान रूपेश के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां रूपेश के भाई विकास ने लाश की शिनाख्त अपने भाई के तौर पर की।

 हत्या की आशंका: मौके पर पहुंचे विकास ने कहा कि लाश की स्थिति देखकर लग रहा है कि मेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या की गई है। उसने बताया कि मेरे भाई के शरीर पर मौजूद कपड़े फटे थे, उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी थे। साथ ही उसके गले पर भी रस्सी के निशान हैं। विकास ने कहा कि मेरे भाई की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।सिंघौल थाना प्रभारी ने बताया कि लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की ओर से पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

“पटना में खड़ी कार से उठी बदबू, अंदर मिले मासूम भाई-बहन के शव, इलाके में दहशत”

 पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आयी है जहां शहर के घनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *