– पीड़ित ने एसपी को जरिए डाक भेजा शिकायती पत्र, न्याय की गुहार
– पीड़ित का आरोप- सीओ थरियांव ने बुलाकर धमकाया
घटनास्थल की फाइल फोटो।
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गांव के समीप तीन दिन पूर्व चार पहिया वाहन में हुई फायरिंग की घटना के बाद भी थरियांव पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत न किए जाने से आहत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को जरिए डाक शिकायती पत्र भेजते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उधर पीड़ित ने सीओ थरियांव पर उनको बुलाकर धमकाए जाने का आरोप भी लगाया है। थरियांव थाना क्षेत्र के सरांय सईद खां बिलन्दा गांव निवासी फरहान मिर्जा पुत्र मिर्जा इब्राहिम ने जरिए डाक एसपी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने निजी कार्य से 25 जुलाई को अपनी स्कार्पियो वाहन सं0 यूपी-71बीडी/9994 से ग्राम थरियांव गए थे। वहां से वापस लौटते समय जब वह बिलन्दा गांव के समीप नहर पुलिया पर लगभग 10.40 बजे पहुंचे तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उनके वाहन पर जान से मारने की नियत से चार फायर झोंक दिए। जिससे एक गोली गाड़ी के टायर में लग गई जिससे गाड़ी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची और रूक गई। घटना के बाद वह जान बचाकर भागे और मोबाइल के जरिए पुलिस चौकी इंचार्ज हसवा को फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज आए और मौका मुआयना किया। उसके बाद गाड़ी को रियासत अली के पेट्रोल पंप पर खड़ा करवा दिया। पीड़ित का कहना है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उस पर प्राण घातक हमला करने या करवाने में विरोधी रिजवान उर्फ बिल्ला, शाह आलम उर्फ रूबी, सिकंदरन उर्फ हटेला पुत्रगण स्व0 सुभान बेग निवासीगण सरांय सईद खां थाना थरियांव का हाथ है। अगले दिन 26 जुलाई को वह स्वयं रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित फरहान मिर्जा ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने सोमवार को जा रहे थे तो सीओ थरियांव ने उन्हें अपने कार्यालय बुला लिया और धमकी दिया कि मामले में सुलह कर लो, नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को फर्जी मुकदमें में फंसाकर बुलडोजर से घर गिराए जाने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ की इस धमकी से वह बेहद डरा व सहमा है। न्याय की उम्मीद सिर्फ और सिर्फ एसपी से है। जो मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करवाएंगे।
