– पैसों के लालच में की थी हत्या, तमंचा, कारतूस, मोबाइल व मोपेड बरामद
– 24 घंटे के भीतर असोथर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस ने की संयुक्त कार्रवाई
– घायल अभियुक्त को लेकर जाती पुलिस टीम।
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र में हुए किसान हत्याकांड के अभियुक्त से असोथर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की मुठभेड़ हो गई। जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु भर्ती कराया। उधर पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, मोबाइल व किसान की चोरी गई मोपेड भी बरामद कर ली है। इस हत्याकाण्ड का 24 घंटे के भीतर खुलासा होने पर लोग पुलिस की सराहना भी कर रहे हैं।
असोथर कस्बा निवासी सत्तार कुरैशी अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। तभी अज्ञात बदमाश ने उनकी हत्या करके पैसे व मोपेड बाइक लूट ली थी। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीमों का गठन कर हत्याकाण्ड से पर्दा उठाने के निर्देश दिए थे। असोथर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए लग गई और चौबीस घंटे के भीतर अभियुक्त को सरकंडी रोड नहर पुलिया के निकट घेर लिया। पुलिस टीम से अपने आपको घिराता देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त विजय तिवारी उर्फ पुत्तू पुत्र राम किशोर तिवारी निवासी गढ़ी मोहल्ला कस्बा असोथर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल, मृतक की गाड़ी मोपेट के अलावा 4270 रूपए नगद बरामद किए हैं। अभियुक्त ने बताया कि उसे पता था कि सत्तार के पास हमेशा पैसे रहते हैं। इसी रकम के लालच में उसने घटना को अंजाम दे डाला था। घटना के शीघ्र खुलासे पर एसपी ने इस त्वरित कार्रवाई को उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए पूरी टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली असोथर थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, उपनिरीक्षक अंकुश यादव, मुख्य आरक्षी सुखवीर सिंह, आरक्षी बीकेश कुमार, सर्विलास टीम निरीक्षक तारा सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह, आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा, विपिन कुमार मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह पटेल, बृजेश कुमार पाल, अमन सिंह, राहुल कुमार के साथ ही इंटेलीजेंस विंग टीम में प्रभारी विनोद मिश्रा, आरक्षी विकास कुमार, पवन चौधरी, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार व राम सिंह पटेल शामिल रहे।
