इटावा । एसएसपी इटावा के निर्देशन मे इटावा पुलिस द्वारा गुमशुदा दो नाबालिग बालको को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपर्द । दिनांक 14/02/2025 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर सूचना प्राप्त हुई कि अरुण पुत्र रणवीर सिंह उम्र 14 वर्ष तथा इशू पुत्र सर्वेश कुमार 14 वर्ष निवासी गण ऊसर अड्डा थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा घर से दिनांक 13/02/25 को स्कूल जाने की कहकर गये थे अभी तक वापस घर नहीं आये हैं ।आस पास एवं रिश्तेदारी मे तलाश किया परन्तु नही मिलें । सूचना पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुये गुमशुदा दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। बालकों को सुकशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं एसएसपी इटावा संजय कुमार की भूरि भूरि प्रंशंसा की गयी ।पुलिस टीम थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मय टीम ।
