हिमाचल मे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का पुलिस वाले ने काटा चालान

 

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन की कार का चालान काट दिया। यह कार्रवाई नेशनल हाइवे-7 पर माजरा के समीप शहीद स्मारक के पास हुई। माजरा पुलिस ने यह कार्रवाई की।

असल में कार की नंबर प्लेट पर पीछे दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने इसे देखा तो नाके पर गाड़ी को रुकवाया। नाम लिखने से कार की पिछली नंबर प्लेट छुप गई थी। जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें कानून का पाठ पढ़ाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा और 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया।

असल में हिमाचल पुलिस ने नेशनल हाइवे पर शहीद स्मारक के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां हेलमेट, सीट बैल्ट के साथ दूसरे मोटर व्हीकल नियमों के उल्लंघन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां दूसरे राज्य से एक वरना कार आई। जिसमें दूल्हा-दुल्हन सवार थे। कार की नंबर प्लेट पर दूल्हा-दुल्हन के नाम का स्टीकर चिपका हुआ था। यह देखकर पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया।

पुलिस ने कार रुकवाई तो उसमें दूल्हा-दुल्हन के सवार होने और बारात की गाड़ी का तर्क दिया जाने लगा। हालांकि पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को भी मोटर व्हीकल नियमों का पाठ पढ़ाया। इसके बाद चालान काटकर जुर्माना वसूला। एसएचओ माजरा थाना गुरमेल सिंह ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पर यदि नंबर प्लेट के ऊपर स्टीकर लगा होगा तो जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक यह गंभीर अपराध है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *