बांदा। आज दिनांक 15/05/2025 दिन (बृहस्पतिवार) को इन्दिरानगर (बाँदा), स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल ओल्ड बिल्डिंग शुभ संस्कृति किड्स जोन इन्दिरा नगर में पूल पार्टी का आयोजन भव्य सजावट के साथ किया गया। जिसका शुभारम्भ कर्मठ प्रबन्धक श्री अमित कुमार गुप्ता एवं श्रीमती सौदामिनी गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। पूल पार्टी का आनन्द पी०जी० व एल० के० जी० के छात्रों ने उत्साहपूर्वक जल विहार के रूप में किया। यू० के०जी० के छात्रों के साथ गुल्लक सजावट कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ओमर जी ने अध्यापिकाओं एवं नन्हें मुन्ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की।