– 150 से अधिक निवेशकों से एक करोड़ की हेराफेरी का अनुमान
– खाते में दर्ज करने की जगह पेन से पासबुक में इंट्री करता रहा बीपीएम नीरज यादव
– एक सप्ताह से दौड़ रहे ग्रामीण जमाकर्ता, मामले को दबाये रहा डाक विभाग
– डाक अधीक्षक को शिकायती पत्र देने जाते प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन एडवोकेट।
फतेहपुर। चिटफंड कंपनियों की जालसाजी से बचने के लिए डाकघर का रुख करने वाले जमाकर्ताओं को डाकघर में निवेश करना भी भारी पड़ गया। डाकघर के ब्रांच पोस्ट मास्टर निवेशकों के पैसे पासबुक समेत फरार हो गया। ग्रामीणों की माने तो काफी दिन अनुपस्थित रहने पर लोगो ने प्रधान डाकघर का रुख किया जहां मामले की जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया लेकिन सभी को जांच का आश्वासन देकर वापस कर दिया गया। ठगी का शिकार हुए जमाकर्ता ने गुरुवार को प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन एडवोकेट के नेतृत्व में प्रधान डाकघर पहुँचकर डाक अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र देते हुए निवेशकों के साथ जालसाजी करने वाले कर्मी पर कार्रवाई व जमाकर्ताओं के पैसे वापसी कराने की मांग किया।
जनपद के तेलियानी ब्लाक के ग्राम सनगांव निवासियों का आरोप है कि पोस्ट ऑफिस में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर नीरज यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बचत योजनाओं आरडी, कन्या सुमंगला योजना आदि के नाम पर उन लोगों से निवेश करने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि वह सभी मेहनत व मजदूरी करते हैं। बच्चों के बेहतर भविष्य के नाम पर छोटी-छोटी बचत करना चाहते थे। चिटफंड कंपनियों के फ्राड के चलते अपनी सुरक्षा को देखते हुए वर्ष 2015-16 से डाक घर में सरकारी योजनाओं में बचत का पैसा प्रतिमाह निवेश करने लगे। ब्रांच में तैनात सहायक पोस्ट मास्टर बीपीएम नीरज यादव द्वारा उनके निवेश को पेन से पासबुक में इंट्री कर डाकघर की मोहर लगाकर दे दिया जाता था। वह सभी उसे वैध दस्तावेवज़ मानकर चलते थे। मार्च-अप्रैल माह में बीपीएम नीरज यादव ने जांच के नाम पर सभी निवेशकों की डाकघर से मिली पासबुक भी जमा करवा लिया और गायब हो गया। काफी दिनों तक ग्रामीण उसके आने का इंतज़ार करते रहे थकहार कर जब शहर स्थित डाकघर पहुँचे तो वहां मामले की जानकारी होते ही हड़कम्प मच गया लेकिन डाक कर्मियों ने निवेशकों को बहलाकर किसी तरह वापस किया। ग्रामीण प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन एडवोकेट के साथ प्रधान डाकघर पहुंचे व डाक अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग किया। ग्रामीणों की माने तो एक सप्ताह से डाकघर के चक्कर लगा रहे है लेकिन सही जवाब न नही दिया जा रहा। वह सभी अपने बचत के पैसों को लेकर परेशान है। इस मौके पर मो. नदीम खान, रोहित कुमार, रेहान खान, रुखसार बानो, रेखा देवी, रकीमा बानो, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मो. वकील, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अज़हर अली, धर्मपाल, निर्मला, रचना रानी आदि रहे।
