Saturday , July 26 2025
Breaking News

2024 में कोऑपरेटिव बैंक को 56 लाख का लाभ: प्रभुदत्त दीक्षित

फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार, अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, संचालक सुशील सिंह चंदेल, संतोष कुमार गुप्ता, जितेन्द्र सिंह सेंगर, अनिल राज गुप्त संयुक्त रूप से मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कोऑपरेटिव बैंक को भी 2024 में 56 लाख का लाभ हुआ है। इस दौरान इन लोगों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में बैंक की कार्यशील पूंजी 42991. 35 लाख एवं हानि 2621.4 लाख था जो की 8 वर्षों में बढ़कर वर्ष 2023- 24 में कार्यशील पूंजी 45883.40 एवं लाभ 59.92 लाख हो गया। इस दौरान यह भी कहा कि फतेहपुर में अब 14 नई समितियां भी कार्य करेंगी इस तरीके से कुल 129 समितियां अब कार्य करेंगी।जिससे बैंक का लाभांश अब और बढ़ेगा। इस दौरान अल्पकालीन फसली ऋण वसूली, मत्स्य पालन केसीसी वितरण, पशुपालन में केसीसी वितरण, विविधीकरण ऋण वितरण योजना, बी- पैक्स सदस्यता अभियान, कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता हेतु विशेष प्रयास सहित राज्य सरकार के द्वारा बैंक की पूंजी में 22583.14 लाख का अंशदान किया गया। राज्य सरकार के प्रयास से वर्ष 2016 में बैंक को बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। राज्य सरकार खातेदारों को भुगतान हेतु धनराशि अवमुक्त मुक्त कराया जिसके फलस्वरुप बैंक में स्थायित्व आया। ग्राहकों को उनकी मांग के अनुरूप भुगतान की व्यवस्था कराई गई। बैंक द्वारा वर्ष 2024 से 4 नई निक्षेप योजनाओं को भी प्रारंभ किया गया। इस तरीके से लगातार फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के कदम बढ़ते जा रहे हैं।

About NW-Editor

Check Also

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

– पूर्व सैनिक की जमीन पर कब्जे का उठाया मामला एसपी को शिकायती पत्र देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *