– समग्र फतेहपुर विमर्श संपर्क संवाद हसवा में सम्पन्न, ग्रामीणों से जुटाए सुझाव
– बैठक को संबोधित करते हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान।
फतेहपुर। आगामी मेरा फतेहपुर-मैं ही सवारूंगा समग्र फतेहपुर विमर्श कार्यशाला को लेकर जिले भर में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में विकास खंड हसवा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यशाला की रूपरेखा, सुझाव एकत्र करने की प्रक्रिया और दस्तावेज़ तैयार करने के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि हसवा ब्लॉक के हर गाँव और कस्बे की समस्याएं इस दस्तावेज़ में शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, रोजगार और पेयजल को प्राथमिकता दी जाएगी। जनता की समस्याओं को सामने लाना और उन्हें सरकार तक पहुँचाना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने कहा कि समग्र फतेहपुर विमर्श केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनपद की दिशा बदलने का अभियान है। जब तक जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और पत्रकार एकजुट होकर आवाज़ नहीं उठाएंगे, तब तक फतेहपुर अपने हक़ से वंचित रहेगा। उन्होंने बताया कि समिति कार्यकर्ताओं ने 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक जिले के सभी नगरों और विकास खंडों में जाकर जनता से संवाद की प्रक्रिया शुरू की है। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओं और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। अंत में लोगों ने 12 अक्टूबर को फतेहपुर नगर में होने वाली कार्यशाला को ऐतिहासिक बनाने और जिले की दिशा बदलने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। इस मौके पर कमल साहू, घुन्नू सिंह, राजेश कुमार, महेश, प्रधान जवाहर लाल, नितिन शुक्ला, जयकरण, सीताराम, नन्हा, अनिल कुमार, पंकज सिंह, राकेश कुमार भी मौजूद रहे।
