Breaking News

श्रद्धापूर्वक उतारी केन मां की आरती, गंदे नालों से हो रहे दूषित जल को लेकर जताई चिंता

बांदा। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि बांदा के केन नदी घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में केन जल महा आरती का भव्य आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। इस दौरान सभी ने केन जल महा आरती कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया एवं संपन्न किया। इस मौके पर उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक बांदा महेश प्रजापति ने सभी का अभिवादन किया एवं केन मां की मंगल आरती के पश्चात नदी के जल स्तर और उस पर प्रवाहित एवं जमा हो रही गंदगी को लेकर चिंता जताई। श्रद्धालुओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि नदी के जल स्तर को देखते हुए आगामी संकट का आभाष हो रहा है एवं जो जल बचा हुआ है वह भी गंदे नालों के सीधे संपर्क में आने से दूषित हो रहा है, इससे नदी का पानी गंदा हो रहा है जिससे इसका पानी उपयोग करने वाले आम लोगों को बीमारियों का खतरा भी हो सकता है जोकि सभी के साथ खिलवाड़ है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जिम्मेदार विभाग बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन धरातल पर वास्तविकता साफ झलक रही है। यहां पर गंदे नालों का कोई उपचार नहीं है और न ही केन मां के संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था है, केवल कागजी कार्यों में साफ-सफाई दिखती है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेकर जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से अपील की है कि इसपर जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा आम जनमानस का जीवन दूषित जल से प्रभावित हो सकता है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *