गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. खुलासा हुआ कि मृतक आसिफ की पत्नी अरसी उर्फ प्राची का प्रेमी रिहान के साथ अवैध संबंध था. जब पति को इसका पता चला, तो रिश्ते ने खौफनाक मोड़ ले लिया. 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास आसिफ उर्फ गुल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया- यह कोई आपसी रंजिश नहीं, बल्कि पत्नी और प्रेमी की सोची-समझी साजिश थी.
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आसिफ की पत्नी अरसी उर्फ प्राची के रिहान नाम के युवक से अवैध संबंध थे. जब आसिफ को इस रिश्ते की भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगे. अरसी और रिहान ने आसिफ को रास्ते से हटाने की ठानी और उसकी हत्या की योजना बनाई. पहले तो उन्होंने उसे नशीली दवा देकर मारने की कोशिश की, लेकिन जब यह प्लान फेल हुआ, तब रिहान ने अपने साथियों को साथ लेकर गोली मारने की साजिश रच डाली.
गोली मारकर की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास रिहान, बिलाल, जीशान और उवैश ने मिलकर आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को घटनास्थल से गोली के खोखे और अन्य सबूत मिले. वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बिलाल को रेकी करते और बाकी आरोपियों को वारदात के बाद भागते हुए देखा जा सकता है. जांच में यह भी सामने आया कि अरसी उर्फ प्राची ने पहले अपने हिंदू पति दीपक को छोड़ दिया था और आसिफ से शादी कर ली थी, जिसके बाद उसने अपना नाम बदल लिया. यह आसिफ की दूसरी शादी थी.
आसिफ कुछ समय पहले ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में जेल गया था. जेल से रिहा होने के बाद जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है और बच्चा उसके प्रेमी रिहान का है, तब से दोनों के बीच विवाद गहराने लगा था. इसी तनाव ने आखिरकार हत्या की साजिश को जन्म दिया. पुलिस ने इस मामले में रिहान, अरसी उर्फ प्राची, बिलाल, जीशान और उवैश को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. हालांकि दो आरोपी- गुलफाम और दानिश- अब भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस पूछताछ में रिहान और उसकी प्रेमिका अरसी ने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली है. उन्होंने बताया कि पहले नशीली दवा देने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई. इसके बाद चारों साथियों के साथ मिलकर गोली मारने की योजना बनाई गई. पुलिस के मुताबिक रिहान और उवैश दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, इस खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इसे “प्यार के नाम पर जुर्म की पराकाष्ठा” बता रहे हैं.