Breaking News

छह केंद्रों पर 27 से होगी डीएलएड परीक्षाएं, तैयारियां पूरी

डीएलड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक करतीं डायट प्राचार्या।
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सहित 38 निजी कॉलेजों से डीएलएड प्रशिक्षण पा रहे प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से शुरू होंगी। इसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
शनिवार को डायट प्राचार्य आरती गुप्ता ने सभी केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के दिशा निर्देश दिए। बताया कि परीक्षा में कुल 3,578 प्रशिक्षु भाग लेंगे। इनमें 2024 सत्र के प्रथम सेमेस्टर के 1,673 और 2023 सत्र के तृतीय सेमेस्टर के 1,905 प्रशिक्षु शामिल हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्तूबर तक चलेगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से होकर तीन नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। डायट में आयोजित बैठक में अलादातपुर के केंद्र व्यवस्थापक राय साहब सिंह चैहान, जीजीआईसी केंद्र संस्थापक अल्का गौड़, डायट प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र, संजीव सिंह, राजेंद्र कुमार, मानवेन्द्र सिंह, अतुल कुमार, डाली सिंह, वीणा सिंह मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

डेंगू से बचाव का रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया अभियान

– 565 लोगों को वितरित की होम्योपैथिक दवा होम्योपैथिक दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *