इटावा: भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की 6.4157 हेक्टेयर जमीन को किया गया कुर्क आपको बताते एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व और सीओ सिटी अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण मे थाना सिविल लाइन एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस एवं राजस्व टीम ने कार्यवाही
थाना फ्रेड्स कॉलौनी के गैंगस्टर के आरोपी इन्द्रपाल सिंह, अशोक पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी अशोक नगर, राजवीर सिंह पुत्र बृजपाल निवासी मित्रपुरम की संपति को किया गया कुर्क प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार मय टीम थाना सिविल लाइऩ थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मय टीम थाना फ्रेण्ड्स कालोनी, थानाध्यक्ष महेन्द्र पटेल मय टीम थाना चौबिया, नायब तहसीलदार सदर विपिन कुमार मिश्र मय लेखपाल टीम ने की कार्यवाही।