फतेहपुर। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष राजकुमार मौर्य अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में करोड़ों रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की गई। इस दौरान सिविल लाइन के सभासद विनय कुमार तिवारी, चंदियाना वार्ड के सभासद संजय श्रीवास्तव, शादीपुर वार्ड के सभासद आशु सिंह, राधानगर वार्ड के सभासद अरुण यादव, आवास विकास के सभासद दीपक कुमार मौर्य सीधे मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि नगर के 34 वार्ड में विकास कार्य वार्ड सिविल लाइन, चंदियाना, पनी, पीरनपुर, चौधराना, कृष्ण बिहारी नगर, अहमदगंज, खेलदार, सैयद वाडा के विकास हेतु प्रत्येक वार्ड में 30-30 लख रुपए एवं शेष बचे 25 वार्डों में विकास कार्य हेतु 50-50 लख रुपए आवंटित किए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसके साथी नगर पालिका के साउथ सिटी क्षेत्र में एक कैंप कार्यालय जिसमें जन्म मृत्यु, कर संग्रह, साफ सफाई, निर्माण, मार्ग, प्रकाश, जल कल की शिकायतों के निस्तारण हेतु 50 लाख रुपए संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मत से स्वीकृत किए गए। वही वर्षा ऋतु को देखते हुए नाला सफाई का प्रस्ताव पास किया गया तो वंदन योजना के अंतर्गत शीतला माता मंदिर का जीर्णाेद्धार व मोटे महादेव मंदिर के मैदान में इंटरलॉकिंग लगाने का कार्य भी स्वीकृत किया गया। पक्का तालाब तिराहा में निष्प्रयोजन नलकूप भवन को कलम दवात चौराहा बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया तो आबू नगर तिराहा में चौराहा बनाए जाने एवं नामकरण स्वर्गीय ललई सिंह यादव के नाम से किए जाने एवं मूर्ति स्थापित करने का अधिकार अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा को दिए जाने संबंधी प्रस्ताव स्वीकार किया गया। इसके साथी जयराम नगर चौराहा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने का भी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह जानकारी सभासद विनय तिवारी ने दिया।साथ ही हरिहरगंज रेलवे स्टेशन के पास रेडियम रेट्रो स्वागतम साइन बोर्ड लगाने का भी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। विद्यार्थी चौराहा से पटेल नगर चौराहे तक लाइट को लगवाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इस तरीके से काफी दिनों से चली आ रही बोर्ड की बैठक की मांग के साथी तमाम प्रस्ताव पास हुए और अब इन प्रस्ताव पर शीघ्र ही कार्य कराये जाएगें।
