Breaking News

रामजीलाल सुमन की सदस्यता निरस्त की मांग को लेकर प्रदर्शन

फतेहपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में राज्यसभा सदस्य संसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राष्ट्र नायक राणा सांगा के खिलाफ की गई अशोभनीय, अमर्यादित व असंसदीय टिप्पणी के विरोध में कचेहरी परिसर मे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व ज़िला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने जुलूस निकाल कर धरना प्रदर्शन कर राणा सांगा के सम्मान में हिंदुस्तानी है मैदान में, जैसे बुलंद नारों के साथ आवाज़ बुलंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुँच जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। मांग करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राष्ट्रनायक राणा सांगा के विरूद्ध की गयी असंसदीय व अमर्यादित भाषा के प्रयोग के लिये उनकी राज्यसभा सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाय। देश की एकता को खण्डित करने के कुत्सित प्रयास के लिये राष्टद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये। किसी भी राष्ट्र नायक के विरूद्ध इस प्रकार की असंसदीय अमर्यादित, अशोभनीय टिप्पणी न कर सके उसके लिये कडे कानून बनाये जाए, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज नागेंद्र सिंह चौहान, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रवि प्रताप परिहार, एड0 जिला अधिवक्ता संघ के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह गौतम, पूर्व मंत्री आशीष गौड़, बुद्ध प्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री विजय सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, अमरेंद्र सिंह, रमेश भदौरिया, ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अनिल सिंह चंदेल, लाल बहादुर सिंह भदौरिया, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, कमल सिंह चौहान, अभिषेक प्रताप सिंह, अनुग्रह प्रताप सिंह, नमन सिंह, सिद्धार्थ सिंह राठौर, बीनू सिंह, गौरव तोमर, जीतेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, महेश सिंह, उदय भान सिंह, मयंक सिंह कछवाह, शक्ति सिंह, लवकुश सिंह कछवाह, आर पी सिंह भदौरिया, जबर सिंह, भीम सिंह कछवाह, अभिषेक सिंह दीपक सिंह चौहान, जितेंद्र चौहान, ब्रजेश सिंह, पीयूष तिवारी, राकेश द्विवेदी, राकेश मिश्र, हरिओम द्विवेदी, अंशु प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह गौतम, महेन्द्र सिंह परमार सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थिति रहे। वही करणी सेना के बैनर तले पटेल नगर में सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया और उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई। इस दौरान जमकर लोगों में आक्रोश रहा। इस अवसर पर प्रेमा सिंह राठौड़, अमित ठाकुर, कल्पना सिंह, शिवा ठाकुर, स्मिता सिंह चौहान, सुनीत सिंह, गायत्री सिंह, संध्या त्रिपाठी, रीता सिंह तोमर, लखन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

डीपी पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। शहर के आबूनगर रानी कॉलोनी स्थित डीपी पब्लिक स्कूल मे परीक्षाफल की विधि़वत घोषणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *