– भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं से कराया रूबरू
– लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते जनप्रतिनिधि।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल की उपस्थिति में ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना तथा संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत पत्र/हितलाभ वितरण जनप्रतिनिधिगणों द्वारा कराया गया। हितलाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान राजाराम पुत्र राम भरोसे, रामगोपाल पुत्र बाबू को कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 55000 रूपए का स्वीकृति पत्र एवं बुद्विमान पुत्र चन्द्रपाल, संतोष पुत्र जगदेव, नगेन्द्र पुत्र भदई, एवं मोहम्मद सैफ पुत्र जब्बार को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत प्रत्येक को 31000 रूपए का स्वीकृति पत्र, बद्री प्रसाद पुत्र रामसरण, अमरनाथ पुत्र छेद्दू को संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत क्रमशः 5000 रूपए व 12000 रूपए का स्वीकृति पत्र, जानकी देवी पत्नी स्व0 सुरेन्द्र कुमार को निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अन्तर्गत कुल 225000 रूपए का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा बोर्ड के अन्तर्गत संचालित हो रही योजनाओ के संबंध में जनप्रतिनिधिगणों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह उर्फ रिंकू लोहारी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी अभिनव पाण्डेंय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बिन्दकी मनीष कुमार सिंह, श्रम विभाग के समस्त कर्मचारी/बी0ओ0सी0 कार्मिक उपस्थित रहें।
