Breaking News

कस्बा खीरी में कच्ची शराब से जनता परेशान

रिपोर्ट, चांद मियां

लखीमपुर खीरी: क़स्बा -खीरीमु!ला  जिख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी मुस्लिम बाहुल्य क़स्बा खीरी में कस्बे के बीचो बीच बाजार व मोहल्ला हानियाँ तोला में खुलेआम धड़ल्ले से कच्ची शराब बेची जा रही है, क़स्बा निवासियों का इस कच्ची शराब से जीना हराम हो गया है, पुलिस को एक एक जगह की जानकारी होने के बाउजूद कच्ची शराब को पुलिस रोक पाने में लाचार दिख रही है, पुलिस के पास एक खूबसूरत बहाना है कि शराब बनाने वाले कोई उपकरण बरामद नहीं होते हैं, इसलिए सुसंगित धाराएं नहीं लग पाती हैं और इन काले कारोबारियों की आसानी से जमानत हो जाती है, लेकिन क़स्बा खीरी की पीड़ित जनता आखिर क्या करे, जबकि क़स्बा खीरी में उक़्त काला कारोबार बरगद के पेड़ की तरह विशाल रूप में अपनी जड़ें जमा चुका है, गरीब परिवारों के घर उक़्त कच्ची शराब के कारण बर्बाद हुये जा रहे हैं, दूसरी तरफ पुलिस व आबकारी विभाग चैन के साथ कुभ्करणीय नींद में सो रहा है

About NW-Editor

Check Also

भारत का बंटवारा धर्म के नहीं,धर्म निरपेक्षता के आधार पर हुआ था रियाजुल्ला खान

  लखीमपुर खीरी: एक ऐतिहासिक विश्लेषण भारत का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं बल्कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *