बांदा। जनपद के विकास खण्ड- महुआ की ग्राम पंचायत पनगरा एवं विकास खण्ड- नरैनी की ग्राम पंचायत गढ़ा व जिला ग्राम्य विकास संस्थान बांदा द्वारा दिनांक 26.03.2025 को आयोजित एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण मे गुणवत्ता का मूल्यांकन एवं सत्यापन QCI टीम के पुष्पेन्द्र साहू द्वारा किया गया और महिलाओं एवं पुरुषों से जल संरक्षण एवं अटल भूजल योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रत्येक प्रतिभागी से व्यक्तिगत जानकारी ली गई साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया गया। प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया, प्रशिक्षण के सत्यापन के दौरान IEC Expert अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि जल संग्रहण की अलख जगाएं, सतत् विकास का परचम फहराये।
साथ ही अटल भूजल योजना के अंतर्गत चल रही समस्त गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला
कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेट ज्ञानेंद्र उपस्थित रहे।