Breaking News

प्यार, धोखा और मर्डर: मेरठ की लेडी कातिल मुस्कान की कहानी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। जिससे प्यार हुआ हो उसी से शादी हुई लेकिन फिर जिंदगी में आया ‘वो’ और अपने ही पति से मुस्कान को इस कदर नफरत हो गई कि उसने अपने ही हाथों अपने सुहाग का न सिर्फ कत्ल किया, बल्कि उसके शव के कई टुकड़े कर उन्हें सीमेंट में चिन दिया। इस हत्याकांड ने न सिर्फ साैरभ की जान ली बल्कि पति पत्नी के रिश्ते को भी कलंकित किया तो एक छह साल की बेटी के सिर से उसके पिता का साया छीन लिया। इस हत्याकांड को आरोपियों ने पूरी फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था।

आगे जानिए आखिर इस वारदात को लेकर और क्या नए खुलासे हुए हैं। चार मार्च को साहिल को लेकर मुस्कान और साैरभ के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद मुस्कान ने पति को हमेशा के लिए मिटाने की ठान ली। इसके लिए वह पहले ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग कर चुकी थी। साैरभ के माता पिता का घर ब्रह्मपुरी में ही कुछ ही दूरी पर है, जबकि मुस्कान और बेटी पीहू के साथ साैरभ अलग किराए के मकान में रह रहा था। वह अक्सर अपने माता पिता से मिलने और खाना खाने अपने घर जाता था। तीन मार्च को सौरभ शाम के समय अपनी मां रेणु के घर से लौकी के काेफ्ते की सब्जी लाया था। उसने कोफ्ते गर्म करने के लिए मुस्कान को दिए। मुस्कान ने सब्जी में नींद की व अन्य नशीली दवाइयां मिला दीं।

इसके बाद सौरभ सो गया। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को कॉल करके घर बुला लिया। साहिल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सौरभ की हत्या कर दी। शव को बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से पहले उसकी गर्दन काटी। इसके बाद हाथ और कलाइयों से हाथ काटे। दोनों की योजना शव के टुकड़े-टुकड़े कर पॉली बैग में भरकर अलग-अलग स्थान पर फेंकने की थी। लेकिन दोनों ऐसा नहीं कर सके तो प्लान बी अपनाया। दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर वहीं डबल बेड के बॉक्स में रख दिया। कटा हुआ सिर और कलाइयों से कटे हाथ साहिल ने दूसरे बैग में रख लिए और इस बैग को अपने घर ले गया।

वह उन्हें अलग अलग स्थानों पर फेंककर ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन उसे माैका नहीं मिला। चार मार्च को उन्हें अपने घर कमरे में रखा। 24 घंटे तक सौरभ का सिर और कलाइयों से कटे दोनों हाथ साहिल के घर रखे रहे। पांच मार्च को दोनों ने प्लानिंग की और घंटाघर से नीले रंग का एक ड्रम खरीदा और पॉली बैग के रखे धड़ को उसमें डाल दिया। कुछ देर बाद साहिल घर गया और सिर और हाथ जिस बैग में रखे थे उसे ले आया। दोनों ने मिलकर उन्हें भी ड्रम में डाल दिया। ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल कर उसमें भरकर उसे सील कर दिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात से कई दिन पहले सौरभ की शराब की बोतल में मुस्कान ने नींद की गोलियां भी मिलाईं थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन सौरभ ने इस दौरान शराब नहीं पी। इसके बाद कोफ्तों में नींद की गोलियां मिलाई गईं। मुस्कान के पिता प्रमोद ने कहा- साहिल हमारी बेटी को पिछले 2 साल से नशा लाकर देता था। इंजेक्शन, गांजा। दरअसल, एक दिन मैं अचानक मुस्कान के घर पहुंचा। वहां सिगरेट की महक फैली थी। मैंने पूछा तो उसने कहा कि पापा कोई बगल के घर में पी रहा होगा। मुझे पता नहीं। वह रोते हुए कहते हैं कि हम उसकी गलतियों को छिपाते थे।

मां कविता ने कहा- मेरी बेटी ने सौरभ के साथ बहुत गलत किया। सौरभ करोड़पति घर से था। मगर उसने मुस्कान के लिए अपना घर और सब कुछ छोड़ दिया था। मेरी बेटी ने बहुत गलत किया है। मुस्कान भले ही मेरी बेटी है, मगर यही कहूंगी कि उसको फांसी होनी चाहिए। इससे कम की सजा नहीं होनी चाहिए।

About NW-Editor

Check Also

लिव-इन पार्टनर की फांसी पर लटकी लाश; प्रेमी फरार

मेरठ में लिव-इन में रह रही युवती का शव फांसी पर लटका मिला। मामला मेरठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *