Breaking News

दलित युवक की दर्दनाक हत्या, राहुल गांधी बोले – ‘न्याय की हर लड़ाई में कांग्रेस आपके साथ’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस दलित युवक के पिता और भाई से बात की जिसकी रायबरेली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और कहा कि इस असहनीय दुख की घड़ी में वह (गांधी) पीड़ित परिवार के साथ हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को यह जानकारी दी।

खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पीट-पीट कर जान लेने की यह घटना हृदय विदारक है। उन्होंने कहा, ‘‘ अंतिम क्षणों में जब उसे लाठी और बेल्ट से बेरहमी से पीटा जा रहा था, तब युवक को अपनी आखिरी उम्मीद – राहुल गांधी की याद आ रही थी।”

खेड़ा ने कहा, ‘‘ राहुल संसद में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करते हैं और वहां के लोगों को अपना परिवार मानते हैं, उनके लिए यह बेहद दुखद है। उन्होंने मृतक के पिता और भाई से व्यक्तिगत रूप से बात की है और वह इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “उन्होंने (गांधी ने) भारत में पीट-पीट कर हत्या किए जाने के आम होने पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए। न्याय मिलना चाहिए।” गांधी वर्तमान में दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि उन्हें रायबरेली का एक बहुत ही विचलित करने वाला वीडियो मिला है जिसमें एक दलित युवक हरिओम की कुछ अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘जब उसने बार-बार ‘राहुल गांधी, राहुल गांधी’ कहा तो उन अपराधियों ने दावा किया कि वे योगी के समर्थक हैं। उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार ने यही किया है। उनकी नफ़रत की राजनीति दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों की जान ले रही है।”

उन्होंने कहा, ‘‘ मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं और दलितों और पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा है – भाजपा सरकार में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है।” हरिओम को ड्रोन चोर समझकर कथित तौर पर पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रायबरेली से शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि हरिओम कथित तौर पर मानसिक रूप से कमजोर था और दांडेपुर जमुनापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था, तभी भीड़ ने उसे घेर लिया और उस पर चोरी के इरादे से ड्रोन से घरों पर निशान लगाने वाले गिरोह का सदस्य होने का आरोप लगाया। उसे बेल्ट और लाठियों से पीटा गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

About SaniyaFTP

Check Also

गंगा में डूबा युवक, जिंदगी की जंग जीत लाए गोताखोर

  रायबरेली, उत्तर प्रदेश – रायबरेली जिले के गोकना गंगा घाट पर एक युवक गंगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *