कांग्रेस ने बुधवार को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चल रहे अपने अभियान को तेज करते हुए एक नया वीडियो जारी किया. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी आवाज उठाएं और संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी के चंगुल से बचाने में उनकी मदद करें.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मिनट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आपके वोट की चोरी, आपके अधिकार की चोरी और आपकी पहचान की चोरी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बूथ पर वोट चोरी’ शीर्षक वाले वीडियो को टैग करते हुए लिखा कि अपने वोट के अधिकार को छीनने न दें. इस बार सवाल पूछें और जवाब मांगें. वोट चोरी के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को दिए अपने संदेश में कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी के चंगुल से मुक्त कराएं.वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक्स पर यह वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि आपके वोट की चोरी आपके अधिकारों की चोरी है, आपकी पहचान की चोरी है. उन्होंने कहा कि अपने वोट के अधिकार को बचाएं और वोट चोरी के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं.
कांग्रेस द्वारा बनाए गए वीडियो में एक परिवार को दो लोगों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जो उन्हें बता रहे हैं कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. वीडियो के अंत में, दो लोग फर्जी वोट डालते हुए, मेज पर बैठे एक अधिकारी को अंगूठा दिखाते हैं, जिसकी मेज पर ‘चुनाव चोरी आयोग’ की डिस्प्ले प्लेट लगी है.कांग्रेस ने लोगों के लिए एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है ताकि लोग ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग कर सकें और डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन कर सकें. राहुल गांधी ने लोगों से आग्रह किया कि वह votechori.in/ecdemand पर पंजीकरण करके इस मांग का समर्थन करें. इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति लिंक पर क्लिक करके वोट चोरी का सबूत, चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग और वोट चोरी की रिपोर्ट डाउनलोड कर सकता है.
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि वोट चोरी उसके लिए ‘करो या मरो’ का मुद्दा है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ सच सामने रखा है कि कैसे लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर, कांग्रेस तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के जरिए इसे लोगों तक ले जाएगी. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, सभी जिला मुख्यालयों पर ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’ आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस 22 अगस्त से 7 सितंबर के बीच, कांग्रेस सभी राज्य मुख्यालयों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ रैलियां आयोजित करेगी. इसके बाद 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच, मतदान के अधिकार को बचाने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.