Breaking News

“राजा रघुवंशी मर्डर: भाई विपिन के खुलासे से कहानी पलटी, सामने आया हत्या का असली मकसद”

इंदौर: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में अब एक नया अध्याय शुरू हो गया है. इस सनसनीखेज मामले में मृतक राजा रघुवंशी के परिवार ने अपनी अगली कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है. इस बार मोर्चा संभाला है राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने, जो अब आरोपियों सोनम और राज के खिलाफ कोर्ट में निर्णायक बयान देने के लिए तैयार हैं.
विपिन रघुवंशी आज इंदौर से शिलॉन्ग (मेघालय) के लिए रवाना हो गए हैं, जहां यह केस चल रहा है. 11 नवंबर की सुबह शिलॉन्ग कोर्ट में उनके अहम बयान दर्ज किए जाएंगे. परिवार को उम्मीद है कि विपिन का बयान केस को एक मजबूत आधार देगा और आरोपियों को सख्त सज़ा मिल सकेगी.
भाई का आरोप हत्या का मोटिव सिर्फ हवस: शिलॉन्ग रवाना होने से पहले, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक सनसनीखेज और भावनात्मक बयान दिया है. उनका गुस्सा और दर्द उनके शब्दों में साफ झलक रहा था. विपिन रघुवंशी ने सीधे तौर पर मृतक की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज पर क्रूर आरोप लगाते हुए कहा कि विपिन रघुवंशी का बयान “सोनम और राज ने अपनी हवस मिटाने के लिए राजा को मार डाला.

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्मम मर्डर का सिर्फ एक ही मोटिव था हवस.
विपिन का यह बयान पूरे मामले को एक भावनात्मक और स्पष्ट दिशा देता है. परिवार का मानना है कि हत्या का पूरा षड्यंत्र राजा की संपत्ति या किसी अन्य कारण से नहीं, बल्कि सोनम और राज के बीच के अवैध संबंध और वासना के कारण रचा गया था.
इंदौर से शिलॉन्ग, 11 नवंबर को होगा अहम बयान: विपिन रघुवंशी अब अपने भाई को न्याय दिलाने की उम्मीद में इंदौर से शिलॉन्ग पहुंच चुके हैं. विपिन रघुवंशी आज (10 नवंबर) इंदौर से शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए. 11 नवंबर की सुबह शिलॉन्ग कोर्ट में विपिन के बयान दर्ज किए जाएंगे.
विपिन का बयान इस हाई प्रोफाइल केस में अभियोजन पक्ष (Prosecution) के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है. परिवार को उम्मीद है कि वह कोर्ट के सामने सभी तथ्य मजबूती से रखेंगे ताकि साज़िश का पर्दाफ़ाश हो सके. यह हनीमून मर्डर केस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है, और सभी की निगाहें 11 नवंबर को शिलॉन्ग कोर्ट में होने वाली इस अहम कार्यवाही पर टिकी हुई हैं.

About NW-Editor

Check Also

इंदौर में भीषण सड़क हादसा: दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, आग में झुलसकर 2 की दर्दनाक मौत

महू: इंदौर के महू में दो कारों में टक्कर के बाद एक कार में आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *