Breaking News

अपराध रोकने में नाकाम यूपी सीएम दें इस्तीफा: राजेन्द्र

– एनसीआरबी के आंकड़े देकर कहा प्रदेश में चल रहा जंगलराज
– राहुल गांधी लड़ रहे पिछड़े दलितों, अल्पसंख्यको के अधिकार व संविधान बचाने की लड़ाई
– पत्रकारों से बातचीत करते अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेन्द्र पाल गौतम।
फतेहपुर। जनपद के तुराब अली का पुरवा मोहल्ले के रहने वाले हरिओम बाल्मीकि की रायबरेली जनपद में पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। परिजनों के अनुसार हत्या से पहले मृतक द्वारा राहुल गांधी का नाम लेने पर भीड़ ने यहां सब बाबा वाले कहते हुए उसे और पीटा जिससे युवक की जान चली गयी। मामले का संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया व कांग्रेस पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय चेयरमैन अनुसूचित जाति राजेन्द्र पाल गौतम, सांसद व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुचित जाति विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया व तेलंगाना सरकार के कैबिनेट मंत्री विवेक वेंकट स्वामी शामिल रहे। वहीं एक दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय ने परिजनों से मुलाकात की थी। जिसमे उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए बाबा के गुंडों के द्वारा मृतक की हत्या किये जाने की बात कही थी। साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को नाकाम बताया था। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्ररिनिधिमण्डल ने परिजनों से मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस (डाक बंगला) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार में दलितों पिछडों व अल्पसंख्यको के साथ घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश सरकार को नाकाम बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय चेयरमैन अनुसूचित जाति राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा शासन के दौरान एससी एसटी अल्पसंख्यको के साथ घटनाएं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सत्ता के संरक्षण में गुंडों को किसी की भी हत्या करने की खुली छूट मिली हुई है। प्रदेश में गुंडों की अराजकता देखते हुए पुलिस व अदालतों की ज़रूरत नहीं बची है। एससी एसटी व अल्पसंख्यकों से जुड़े मामले में बुलडोज़र एक्शन करने वाले यूपी सीएम दलितों के साथ होने वाली घटनाओं पर वैसी ही कार्रवाई नहीं करते। अपराधों को रोकने में नाकाम यूपी सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के अधिकारों व संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के सेवक मालिक बनने की कोशिश न करें। साथ ही सरकार से मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की धनराशि का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, नजमी कमर, अल्पसंख्यक विभाग के मिस्बाहुल हक़, शिवाकांत तिवारी, राजीव लोचन निषाद, शहाब अली, चौधरी मोईन राईन, माधुरी रावत, अभय शुक्ला, ओम प्रकाश कोरी, ओम प्रकाश गिहार, हेमलता पटेल, नसीम अंसारी, नियाज उद्दीन, सलीम शेख, अशोक दुबे आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

भिटौरा श्मशान घाट प्रबंध समिति की हुई त्रैमासिक बैठक

– विद्युत, परित्यक्त जल निकासी पर कार्य करने की बनी आम सहमति – त्रैमासिक बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *