Breaking News

डेंगू से बचाव का रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया अभियान

– 565 लोगों को वितरित की होम्योपैथिक दवा
होम्योपैथिक दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने डेंगू बचाव महाभियान पुनः असोथर ब्लॉक की ग्रामसभा जरौली में चलाया। डॉ अनुराग ने सावल का डेरा, देसी का डेरा, रम्मा का डेरा के 565 लोगों को गांव के घर-घर जाकर डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया।
डॉ अनुराग ने सभी ग्रामीणों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया, क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। पीने के पानी को उबालकर पिएं। कही भी पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छरों का जन्म होता है। इस अवसर पर रामबाबू निषाद, प्रमुख सहयोगी संयोजक होम्योपैथी केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

एसआरजी राधेश्याम दीक्षित कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित

– लखनऊ के नेडा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुआ समारोह कर्मयोगी अवार्ड के साथ एसआरजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *