राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी पर एक विवादित टिप्पणी की. हाल ही में जेल से रिहा हुए राजबल्लभ यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनकी शादी और पत्नी को लेकर विवादित कमेंट किया. उनके इसी कमेंट के बाद से बिहार का सियासी पारा और भी हाई हो गया.
एक जनसभा के दौरान रविवार को बोलते समय राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, तेजस्वी यादव वोट लेने के लिए जाति की बात करते हैं, लेकिन शादी किसी और जाति में की. अगर यादव समाज की किसी बेटी से शादी करते तो उसका भला होता. क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की, कोई जर्सी गाय ले आए हैं. उनके इसी बयान को लेकर अब आरजेडी में आक्रोश है और उनके इस बयान का विरोध किया जा रहा है. पार्टी ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.