Breaking News

”तेजस्वी की पत्नी पर कमेंट से घिरे राजबल्लभ, पॉक्सो केस से मिली राहत”

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी पर एक विवादित टिप्पणी की. हाल ही में जेल से रिहा हुए राजबल्लभ यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनकी शादी और पत्नी को लेकर विवादित कमेंट किया. उनके इसी कमेंट के बाद से बिहार का सियासी पारा और भी हाई हो गया.

एक जनसभा के दौरान रविवार को बोलते समय राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, तेजस्वी यादव वोट लेने के लिए जाति की बात करते हैं, लेकिन शादी किसी और जाति में की. अगर यादव समाज की किसी बेटी से शादी करते तो उसका भला होता. क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की, कोई जर्सी गाय ले आए हैं. उनके इसी बयान को लेकर अब आरजेडी में आक्रोश है और उनके इस बयान का विरोध किया जा रहा है. पार्टी ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

जेल से बाहर आने के बाद अपने बयान से राजबल्लभ यादव ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है. राजबल्लभ यादव साढ़े 9 साल के बाद पिछले महीने जेल से रिहा हुए, पटना हाईकोर्ट ने उन्हें हाल ही में नाबालिग से बलात्कार के एक मामले में बरी कर दिया है. राजबल्लभ यादव के सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उनको जीत हासिल हुई. इसी के बाद साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें आरजेडी से टिकट मिला. वो इस चुनाव में भी जीत हासिल करने में सफल रहे. वो चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही सरकार में श्रम राज्य मंत्री बनाए गए. इसके बाद लगातार 3 विधानसभा चुनावों में उन्हें शिकस्त मिली.

इसी के बाद 2015 में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन से राजबल्लभ प्रसाद एक बार फिर चुनाव जीते. इसी दौरान फरवरी 2016 में नाबालिग के दुष्कर्म मामले में उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई और फिर 21 दिसंबर, 2018 को उन्हें दोषी करार दिया. दोषी करार किए जाने के बाद बिहार विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. 2019 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीयू से कौशल यादव विजयी हुए, जबकि अगले ही साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी आरजेडी से उम्मीदवार बनी और उन्होंने जीत हासिल की.

2018 में पॉक्सो कोर्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद राजबल्लभ को नवादा विधानसभा सीट से अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी थी. 14 फरवरी 2016 को आरजेडी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था. पटना हाईकोर्ट ने 14 अगस्त को राजबल्लभ यादव को नाबालिग से कथित बलात्कार के एक मामले में बरी किया था. इससे पहले, एक निचली अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. राजबल्लभ यादव पर 6 फरवरी, 2016 को नवादा स्थित अपने आवास पर एक नाबालिग से बलात्कार का आरोप था.

तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल की दोस्त रेचल कोडिन्हो से शादी की है. वो चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. तेजस्वी यादव और रचेल की साल 2021 में शादी हुई. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम राजश्री यादव रख लिया. तेजस्वी यादव की पत्नी पर कमेंट करने को लेकर अब राजबल्लभ यादव के खिलाफ आरजेडी में आक्रोश हैं और उनके बयान को लेकर उन पर पलटवार भी किए जा रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

”नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने में: NDA का प्रदर्शन, कल होगा बिहार बंद”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *