Breaking News

आरके बजाज शोरूम का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

– शोरूम मालिक ने गिनाई बाइकों की खूबियां

फतेहपुर। आरके बजाज शोरूम का उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एनएच-19 रावतपुर चौडगरा में बजाज का शोरूम खुल जाने से ग्रामीणांचल के लोगों को काफी सुविधा होगी और उनका समय बचेगा।
शोरूम के मालिक कामरान अहमद ने बताया कि बजाज प्लैटिना 100 सीसी ज्यादा माइलेज, लम्बी आरामदायक सीट के साथ कम खर्च में ज्यादा चलती है। बजाज पल्सर 125 सौ के दाम में सवा सौ सीसी, डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जर, ब्लुटूथ के साथ है। बजाज पल्सर 150 दमदार स्टाईल, बेहतरीन परफॉरमेंस और जबरदस्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर-सॉलिड मेटल बॉडी, पांच साल की बैटरी वारेंट्री के साथ एक बार चार्ज करें और और 125 किलोमीटर तक चलाएं। उन्हांेने बताया कि इसके साथ ही बजाज फ्रीडम, जो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है और नये लुक में दमदार माइलेज के साथ उपलब्ध है। उद्घाटन अवसर पर 15 गाड़ियों की बुकिंग और 12 गाड़ियों की डिलीवरी की गई। प्रथम बाइक खरीदार को कैबिनेट मंत्री द्वारा चाबी भेंट की गई। उद्घाटन के पूर्व शोरूम के मालिक कामरान अहमद ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मलवां ब्लॉक प्रमुख रमनजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख राजू साहू, जिला पंचायत सदस विक्रम सिंह, पूर्व जिला पंचायत पिंटू सिंह, प्रधान मोईन ख़ान, पूर्व प्रधान सीलू, मनोज सिंह, रुतपाल सिंह, अनुराग सिंह, पंचू सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजा रंजीत सिंह पटेल, समाजसेवी अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग, कुलदीप पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक, पदम सिंह, पारस मौर्या, इमरान खान, सभासद वसीम खान उर्फ राजू, सभासद शहजाद अनवर, मोहसिन खान, मिस्बा, आदिल, ज्ञानू सिंह, अवनीश शुक्ला, रामगोपाल पटेल, शादाब खान, आदिल अहमद, फारूक खान आदि रहे। फैजान अहमद मून एडवोकेट व जीशान अहमद राजा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

About NW-Editor

Check Also

गोवर्धन पूजा के साथ बाललीला का हुआ वर्णन

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर कस्बा स्थित मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर में चल रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *