नई दिल्ली: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली। फ्लैट से दुर्गंध आने पर पुलिस एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीमापुरी थाने को शनिवार को दिलशाद गार्डन के पॉकेट-डी में स्थित एक फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मामला फ्लैट नंबर 409 (ग्राउंड फ्लोर) का है, जहां से आ रही बदबू की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने फ्लैट को अंदर से बंद पाया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘फ्लैट के अंदर 32 वर्षीय वीरेश कुमार तोमर और 30 वर्षीय उनकी बहन चिंकी के शव छत से लटके मिले।’’ पुलिस के अनुसार दोनों भाई-बहन वर्ष 2021 से उस फ्लैट में किराये से रह रहे थे और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर चक के निवासी थे। घटनास्थल पर अपराध शाखा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया जिन्होंने फ्लैट की गहन जांच की और वीडियो भी बनाए। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पड़ोसियों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।