Breaking News

रुपया दमदार…… ढही डॉलर की ‘दीवार’

पिछले हफ्ते आई गिरावट को पीछे छोड़ते हुए रुपए ने सोमवार को जबरदस्त वापसी करते हुए डॉलर की दीवार को गिरा दिया. रुपए में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत की तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े काफी बेहतर देखने को मिले हैं. जिसकी वजह से रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी देखने को मिल रही है. ताज्जुब की बात तो ये है कि करीब तीन हफ्ते पहले जब रुपए ने अपना लाइफ टाइम लो का लेवल बनाया था, वो उसके बाद दोहराया नहीं है. वो भी तब जब पिछले हफ्ते रुपए में पांचों दिन गिरावट देखने को मिली थी. आइए आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर रुपए में किस तरह की और कितनी तेजी देखने को मिल रही है.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 87.28 पर पहुंच गया क्योंकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हाई लेवल से नीचे आ गया है और घरेलू इक्विटी बाजारों ने मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़ों के बाद कुछ सुधार का संकेत दिया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, विदेशी पूंजी की निकासी रुकने की उम्मीद है क्योंकि शुक्रवार को जारी नवीनतम सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो क्रमिक रूप से सात-तिमाही के निचले स्तर से उबर रही है. हालांकि, अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न अस्थिरता जारी रही, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई और घरेलू मुद्रा में तेज वृद्धि हुई, उन्होंने कहा. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया 87.36 पर खुला और अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 87.28 पर पहुंच गया. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 87.37 पर बंद हुआ.

वहीं दूसरी ओर डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.34 प्रतिशत कम होकर 107.19 पर कारोबार कर रहा था. पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स में 0.59 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. जबकि बीते एक महीने में डॉलर इंडेक्स में 1.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं तीन महीने में डॉलर इंडेक्स 0.73 फीसदी तक मजबूत हो चुका है. मौजूदा साल में डॉलर इंडेक्स 1.16 फीसदी की टूट हुआ है. एक साल में डॉलर इंडेक्स निवेशकों को 3 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.59 प्रतिशत बढ़कर 73.24 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 167.25 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 73,365.35 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 69.65 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 22,194.35 पर था. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध आधार पर 11,639.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.

शुक्रवार को जारी रिजर्व बैंक के फ्रेश आंकड़ों से पता चलता है कि 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.758 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 640.479 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल भंडार 2.54 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 635.721 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. इसके अलावा, शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में सकल जीएसटी संग्रह 9.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो घरेलू खपत से बढ़ा और संभावित आर्थिक पुनरुद्धार का संकेत है. हालांकि कैग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 के अंत में सरकार का राजकोषीय घाटा एनुअल टारगेट का 74.5 फीसदी तक पहुंच गया. एक साल पहले की अवधि में घाटा 2023-24 के संशोधित अनुमान (आरई) का 63.6 प्रतिशत था.

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को सिस्टम में लॉन्गटर्म लिक्विडिटी डालने के लिए 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का अमेरिकी डॉलर-रुपया स्वैप किया, जिससे नीलामी में मजबूत मांग प्राप्त हुई. नीलामी का निपटारा 4 मार्च और 6 मार्च को होगा. स्वैप प्रोसेस के तहत, एक बैंक रिज़र्व बैंक को अमेरिकी डॉलर बेचेगा और साथ ही स्वैप अवधि के अंत में उतनी ही मात्रा में अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए सहमत होगा.

About NW-Editor

Check Also

गगनयान एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर हैं इस मलयालम एक्ट्रेस के पति, सोशल मीडिया पर शादी को लेकर किया खुलासा –

Image Source : INSTAGRAM गगनयान एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर की video also भारतीय अंतरिक्ष मिशन गगनयान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *