– धारदार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतारा
– बदमाश लूट ले गए टीवीएस मोपेड व मोबाइल
– एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, टीमों का किया गठन
– घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी अनूप कुमार सिंह।
असोथर, फतेहपुर। नगर पंचायत के कर्बला तालाब के पास सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब खेत की रखवाली कर रहे 80 वर्षीय किसान सत्तार कुरैशी पुत्र स्व. नजीर की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। शव पर गहरे घाव, टूटा हुआ हाथ और खून के निशान देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। मृतक की टीवीएस विक्की मोपेड नंबर यूपी-71एक्यू/1226 और एक एंड्रॉइड मोबाइल भी गायब मिला। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश हत्या के बाद दोनों सामान लेकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार सत्तार कुरैशी रोज की तरह रात आठ बजे खाना खाकर ट्यूबवेल पहुंचे थे। सुबह करीब सात बजे नाती आसिफ 15 वर्ष खेत पर पहुंचा तो खून से सना शव देखकर चीख पड़ा। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल के अलावा क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार यादव, फॉरेंसिक टीम, सीओ थरियांव वीर सिंह, थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से वार्ता की। पुलिस ने मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली। इसमें गोलू गुप्ता, विनोद गुप्ता, मस्जिद, सानू सिंह और राधा निषाद के कैमरे शामिल हैं। फुटेज में मृतक की मोपेड पर सवार अज्ञात बदमाश असोथर बस स्टॉप की ओर जाते हुए कैद हुए हैं। एसपी अनूप कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फौरन खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। मृतक के परिवार में पांच बेटे व दो बेटियां हैं। पत्नी जैतून निशा का निधन वर्ष 2012 में हो चुका है। करीब चालीस बीघा खेती कर जीवन यापन करने वाले सत्तार कुरैशी अपने भाइयों में सबसे छोटे थे। हत्या से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई।
